वाइट ड्रेस, लाल लिपस्टिक, रुबीना दिलैक का शानदार लुक - Geo News वाइट ड्रेस, लाल लिपस्टिक, रुबीना दिलैक का शानदार लुक - Geo News

रुबीना दिलैक इन दिनों डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में नजर आ रही हैं.

'झलक दिखला जा' शो में उनके पार्टनर सनम जौहर हैं। रुबीना ने शूटिंग की कुछ तस्वीरें साझा कीं

रुबीना इन फोटोज में व्हाइट कलर के कॉस्ट्यूम में काफी खूबसूरत लग रही हैं. 

रुबीना दिलैक ने अपने इस नए लुक से फैंस को खूब लुभाया है.

रुबीना दिलैक छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं। 

छोटे पर्दे के सीरियल 'छोटी बहू' और 'शक्ति' ने रुबीना को रियल फेम दिया।

रुबीना दिलैक बिग बॉस सीजन 14 की विनर हैं। 

सीरीज 'शक्ति' में एक ट्रांसजेंडर के रूप में रुबीना की भूमिका को दर्शकों से खास पसंद आया था।

रुबीना दिलैक बड़े पर्दे पर भी धमाल मचा चुकी हैं. रुबीना ने 'अर्ध' से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया है।