स्विमिंग पूल और हॉट ब्यूटी; 'नेशनल क्रश' प्रिया वारियर के इस अंदाज़ ने जीता फैंस का दिल - Geo News स्विमिंग पूल और हॉट ब्यूटी; 'नेशनल क्रश' प्रिया वारियर के इस अंदाज़ ने जीता फैंस का दिल - Geo News

एक वीडियो की वजह से नेशनल क्रश बनने वाली प्रिया वारियर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

वीडियो वायरल होने के बाद प्रिया के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हो गए थे।

प्रिया ने रातोंरात जबरदस्त शोहरत हासिल कर ली थी। उनका वो वीडियो एक खास एक्सप्रेशन की वजह से पूरी दुनिया में वायरल हो गया था.

प्रिया, जो उस समय सिर्फ 18 साल की थीं, वीडियो में अपने एक्सप्रेशंस से युवाओं के लिए नेशनल क्रश बन गई थीं।

प्रिया वारियर का ये फोटोशूट इन दिनों काफी सुर्खियों में है.

प्रिया के इस बिकिनी शूट ने फैंस के दिलों की धड़कने तेज करदी है.

प्रिया ने मलयालम फिल्म 'ओरू अदार लव' से सिनेमाई डेब्यू किया था।