'दृश्यम' गर्ल श्रिया सरन का रेड सारी मे मनमोहक अंदाज - Geo News 'दृश्यम' गर्ल श्रिया सरन का रेड सारी मे मनमोहक अंदाज - Geo News

फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के अलावा श्रिया सरन सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के लिए भी सुर्खियों में रहती हैं।

एक्ट्रेस श्रिया सरन ने लाल रंग की साड़ी में ग्लैमरस लुक शेयर किया है.

एक्ट्रेस श्रिया सरन के इस स्टाइलिश लुक को फैंस से काफी सराहना मिल रही है.

फैंस श्रिया के हर लुक को खूब पसंद करते हैं। उनकी नेचुरल खूबसूरती की खूब सराहना की जाती है।

श्रिया ने साउथ फिल्मों से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक अपने प्रदर्शन से अपने फैंस का दिल जीता है।

श्रिया ने 2001 में तेलुगू फिल्म 'इश्तम' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।

श्रिया सरन ने फिल्म 'तुझे मेरी कसम' में काम किया था। यह उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म थी।

उन्हें असली पहचान अभिनेता रजनीकांत की 2007 की फिल्म 'शिवाजी द बॉस' से मिली।

श्रिया सरन हाल ही में 'दृश्यम 2' में नजर आई हैं। श्रिया, अजय देवगन और तब्बू की स्टार कास्ट वाली इस फिल्म ने अच्छी खासी कमाई की है।