'मस्तराम' फेम अंशुमान झा शादी के बंधन में बंधे, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें - Geo News 'मस्तराम' फेम अंशुमान झा शादी के बंधन में बंधे, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें - Geo News

'मस्तराम' फेम अंशुमान झा शादी के बंधन में बंध गए हैं।

अंशुमान झा ने सोशल मीडिया पर अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं।

अंशुमान झा ने अमेरिका में मंगेतर सिएरा विंटर्स से शादी की है। उन्होंने शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।

अंशुमान झा द्वारा शेयर की गई फोटो में दोनों खुश नजर आ रहे हैं.

अंशुमान द्वारा शेयर की गई तस्वीर में उन्होंने ब्लैक सूट पहना हुआ है। जबकि सिएरा ने व्हाइट गाउन पहना हुआ है।

क्रिश्चियन रीति-रिवाजों के मुताबिक अंशुमान झा शादी के बंधन में बंध चुके हैं।

अंशुमन द्वारा शेयर की गई तस्वीरों पर फैंस समेत कई सेलिब्रिटीज कमेंट और विश भी कर रहे हैं।

अंशुमान वेबसीरीज 'मस्तराम' में नजर आए थे। इस वेबसीरीज ने उन्हें काफी लोकप्रियता दिलाई थी।

अंशुमन की 'लकदबागा' जल्द ही पर्दे पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

अंशुमान और सिएरा दोनों सालों से रिलेशनशिप में थे।

अंशुमान ने कहा है कि सिएरा भारतीय तरीके से शादी करना चाहती है। इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों हिंदू रीति-रिवाज से शादी करेंगे।