मराठामोल्या लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं सई - Geo News मराठामोल्या लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं सई - Geo News

हाल ही में सई ने अपने मराठामोला लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

मराठी सिनेमा के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपनी खास पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस सई ताम्हणकर की फैन फॉलोइंग बहुत बड़ी है।

सई ने गुलाबी साड़ी, गले में गोल्डन ज्वैलरी में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सई ने अपने फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं.

दर्शकों को सई की आने वाली फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

फिल्म मिमी में सई की अदाकारी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

साईं फिलहाल शो महाराष्ट्र के हस्याजात्रा से दर्शकों से रूबरू हो रहे हैं।

सई सोशल मीडिया पर अलग-अलग लुक में तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।