43 साल की उम्र में मां बनेंगी अमृता सुभाष - Geo News
43 साल की उम्र में मां बनेंगी अमृता सुभाष - Geo News
एक्ट्रेस अमृता सुभाष ने हाल ही में अपने फैंस को एक खुशखबरी दी है।
अमृता ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है। कई सेलिब्रिटीज और अमृता के फैंस पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें विश कर रहे हैं.
अमृता ने सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी किट की तस्वीर शेयर की है।
तस्वीर शेयर करते हुए अमृता ने लिखा, 'ओह, द वंडर बिगिन्स' अमृता के पोस्ट ने कई लोगों का ध्यान खींचा है।
अमृता सुभाष और संदेश कुलकर्णी माता-पिता बनने जा रहे हैं।
अमृता और संदेश ने 2003 में शादी की थी। दोनों इस समय अपने रीयूनियन हनीमून ड्रामा के जरिए दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं।
अमृता ने वालु, ब्रीद, वेल, हापुस, किला जैसी मराठी फिल्मों में काम किया है।
साथ ही अमृता ने हिंदी फिल्म गली बॉय से खास पॉपुलैरिटी हासिल की थी।
सेक्रेड गेम्स-2, बॉम्बे बेगम्स और सास बहू आचार प्राइवेट लिमिटेड वेब सीरीज ली में अमृता की अदाकारी को कई लोगों ने सराहा था।