अदिति राव हैदरी का 36वां जन्मदिन, सोशल मीडिया पर शेयर किया शानदार लुक - Geo News
अदिति राव हैदरी का 36वां जन्मदिन, सोशल मीडिया पर शेयर किया शानदार लुक - Geo News
अदिति राव हैदरी का आज 36वां जन्मदिन है।
अदिति राव हैदरी का जन्म 28 अक्टूबर 1986 को हैदराबाद में हुआ था।
अदिति ने अपने करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म 'प्रजापति' से की थी।
अदिति राव हैदरी ने 21 साल की उम्र में सत्यदीप मिश्रा से शादी कर ली थी।
17 साल की उम्र में अदिति की मुलाकात सत्यदीप से हुई।
अदिति ने 2013 में सत्यदीप से तलाक ले लिया था।
अदिति राव हैदरी ने अपने करियर में 'रॉकस्टार', 'मर्डर 3', 'दास देव' और 'पद्मावत' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है।
फिल्म 'पद्मावत' में अदिति के अभिनय को कई लोगों ने सराहा था।
अदिति राव हैदरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.