सुपरस्टार रजनीकांत ने फिल्म कंतारा की तारीफ में कही ये बात

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने हाल ही में फिल्म ‘कंतारा’ की तारीफ की है। रजनीकांत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म के मुख्य अभिनेता और निर्देशक ऋषभ शेट्टी की तारीफ की। रजनीकांत ने ‘कंतारा’ को भारतीय सिनेमा का सबसे अच्छा उदाहरण बताया। फिल्म ‘कंतारा’ को रिलीज के बाद से ही चारों तरफ से सराहना मिल रही है। ‘कंतारा’ हाल ही में आईएमडीबी पर सर्वश्रेष्ठ रेटिंग वाली भारतीय फिल्म बन गई है।

Actor Rajinikanth


रजनीकांत ने हाल ही में एक ट्वीट में फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, ‘होमबेल की ‘कंतारा’ से बेहतर कोई नहीं कह सकता था कि अज्ञात ज्ञात से ज्यादा महत्वपूर्ण है। इस फिल्म को देखते हुए, शरीर सचमुच एक ठहराव पर आ गया। आपके अद्भुत लेखन, निर्देशन और अभिनय को हमारा सलाम। फिल्म की पूरी स्टार कास्ट और क्रू को बधाई!
फिल्म की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म को अन्य भाषाओं में रिलीज करने का फैसला किया है। फिल्म के हिंदी, तमिल और तेलुगू वर्जन को भी सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। इसलिए, फिल्म ने आईएमडीबी पर भी अच्छी रेटिंग हासिल की है। कन्नड़ भाषा की फिल्म ‘कंतारा’ इस समय हर जगह धूम मचा रही है। यह फिल्म अब आईएमडीबी पर सर्वश्रेष्ठ रेटेड भारतीय फिल्म बन गई है। फिल्म ने आईएमडीबी पर 9.5 की रेटिंग हासिल कर रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ‘केजीएफ 2’ के नाम था।

kantara movie poster
Kantara Movie

हिंदी वर्जन को भी खूब लाइक्स मिल रहे हैं

महज 16 करोड़ में बनी ‘कंतारा’ फिलहाल साउथ में ही नहीं बल्कि हिंदी में भी धूम मचा रही है। ‘कंतारा’ 14 अक्टूबर को हिंदी में भी रिलीज हुई है। फिल्म ने हिंदी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। पहले यह फिल्म केवल कन्नड़ में रिलीज हुई थी लेकिन बाद में फिल्म की अपार सफलता को देखते हुए मेकर्स ने इसे तमिल, हिंदी और तेलुगू में भी डब किया। ‘कंतारा’ की दूसरी भाषाओं में रिलीज होने के बाद कमाई बढ़ गई है। फिल्म का कन्नड़ वर्जन ब्लॉकबस्टर साबित हुआ और अब फिल्म ने दूसरी भाषाओं में भी अपनी काबिलियत दिखाई है।

Kantara movie poster
Kantara Movie

‘कंतारा’ एक एक्शन थ्रिलर है, जिसे ऋषभ शेट्टी ने लिखा, निर्देशित और अभिनय किया है। 30 सितंबर को रिलीज होने के बाद से फिल्म ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की कमाई कर ली है। ‘कंतारा’ में अच्युत कुमार, सप्तमी गौड़ा, प्रमोद शेट्टी और किशोर सहायक भूमिकाओं में हैं।

Leave a Comment